Wednesday, August 6, 2025
छत्तीसगढ़ न्यूज़

अजय चंद्राकर ने भरे मंच में लौटाया सम्मान, जामवाल और किरण देव को जमकर सुनाई खरी खोटी’?.. कांग्रेस के वीडियो पर अब कुरुद विधायक ने दी ये प्रतिक्रिया

आकाशवाणी.इन

रायपुर, 06 अगस्त 2025/ छत्तीसगढ़ भाजपा की ओर से आयोजित सदस्यता अभियान सम्मान समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रेस की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो में भाजपा के सीनियर नेता और कुरुद से विधायक अजय चंद्राकर कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय संगठन महासचिव अजय जामवाल और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के बीच कुछ बातचीत करते हुए दिख रहे हैं। कांग्रेस ने दावा किया है कि अजय चंद्राकर ने अजय जामवाल और किरण देव को जमकर खरी-खोटी सुनाई है और मंच पर ही सम्मान लौटा दिया.

कांग्रेस ने इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि भाजपा के राहु कहे जाने वाले अजय चंद्राकर ने फिर दिखाए अपने तेवर.. अजय जामवाल और किरण देव को जमकर सुनाई खरी खोटी.. मंच पर ही लौटा दिया सम्मान और गमछा। कभी 3 टके का सवन्नी भी धमका देता था, अब तो मंत्रालय भी नहीं मिला। ‘जले में नमक’ अजय दाऊ को सदस्यता अभियान का तम्बूरा पकड़ा रहे। इधर सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

अजय चंद्राकर ने दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय चंद्राकर ने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस के मित्रों को मैं बताना चाहता हूं कि मैं राहुल जी की तरह बिना समझे नहीं बोलता – आप सभी लोगों ने मान. सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी तो पढ़ी ही होगी। मैंनें भाजपा के मंच पर कहा था- “कि मां (भारतीय जनता पार्टी) की सेवा में कोई सम्मान नहीं होना चाहिए और किया भी जा रहा है तो मान. प्रदेश अध्यक्ष किरण देव जी का होना चाहिए जिसकी प्रेरणा से ये महान लक्ष्य (सदस्यता) का संगठन ने प्राप्त किया। राजनीति करने के लिये कोई और विषय तलाश कीजिये.”