16 वर्षीय किशोर की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस…
आकाशवाणी.इन
कोरबा, 08 अगस्त 2025/ जिले के कटघोरा ब्लॉक के भिलाई बाजार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 16 वर्षीय किशोर राकेश पाटले ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, राकेश पाटले भिलाई बाजार हाई स्कूल का छात्र था और पढ़ाई के साथ-साथ मिस्त्री का कार्य भी करता था। घटना वाले दिन राकेश काम पर गया था और वहां से ₹1000 कमाकर घर लौटा। रात में खाना खाते वक्त पिता विजय पाटले, जो कथित रूप से शराब के नशे में थे, ने राकेश से झगड़ा किया और उसे मारपीट भी की। इससे आहत होकर राकेश खाना अधूरा छोड़कर घर से बाहर निकल गया। अगली सुबह राकेश का शव जामुन के पेड़ में फांसी पर लटका मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
परिजनों ने बताया कि पुलिस को सूचना देने खुद विजय पाटले गए, मगर देर तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची थी। घटना की पूरी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
