Thursday, August 7, 2025
छत्तीसगढ़ न्यूज़

“मोर तिरंगा मोर अभिमान” भाजपा ने बूथ स्तर तक हर घर तिरंगा अभियान को पहुंचाने लिया संकल्प

आकाशवाणी.इन

कोरबा, 07 अगस्त 2025/ “हर घर तिरंगा – मोर तिरंगा मोर अभिमान” अभियान को सशक्त बनाने हेतु भारतीय जनता पार्टी कोसाबाड़ी मंडल द्वारा एक प्रेरणास्पद कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मोदी ने किया, जिन्होंने कार्यकर्ताओं को अभियान की मूल भावना, उद्देश्य और रणनीति से अवगत कराया.

कार्यशाला में यह संकल्प लिया गया कि 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा और देशभक्ति की भावना को गांव-गांव, गली-गली तक पहुँचाया जाएगा। श्री गोपाल मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह महज एक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति, एकता और सम्मान का प्रतीक है, जिसमें हर नागरिक की भागीदारी ज़रूरी है.

कार्यशाला में वक्ताओं ने आगामी 10 से 15 अगस्त के बीच आयोजित होने वाले कार्यक्रमों जैसे – घरों में झंडा फहराना, महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई व माल्यार्पण, तिरंगा यात्रा तथा विभाजन विभीषिका दिवस के आयोजन पर चर्चा की। वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे बूथ स्तर तक सक्रिय रहकर इस अभियान को एक जन आंदोलन में बदलें.

कार्यशाला ने कार्यकर्ताओं में देशभक्ति की नई ऊर्जा का संचार किया और स्वतंत्रता दिवस को गरिमामयी और भव्य स्वरूप में मनाने की दिशा में एक सशक्त कदम स्थापित किया है.

इस अवसर पर भाजपा के ये सभी वरिष्ठ एवं सक्रिय पदाधिकारी जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी, मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर, प्रभारी पूर्व मंडल अध्यक्ष ईश्वर साहू, जिला युवा मोर्चा महामंत्री एवं पार्षद नरेंद्र देवांगन, ज्योति वर्मा, मंजू सिंह, मनोरमा शर्मा, वरिष्ठ नेता दीपनारायण सोनी, बलराम विश्वकर्मा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पंकज सोनी, मंडल महामंत्री मिलाप राम बरेठ, पुनि राम साहू, हार बाई यादव, स्वाति कश्यप, सरस्वती पटेल, मीरा सोनी, पार्षद चंद्रकली, शिव जायसवाल, लक्ष्मण श्रीवास, सुनीता चौहान, जय गोंड, राकेश वर्मा, प्रताप सिंह कंवर, पूर्व पार्षद संजय कुर्वंशी, वर्षा दिनेश वैष्णव, संगठन मंडल पदाधिकारी श्रीधर द्विवेदी, गोपलाल राठिया, ललेश दुबे, रनारायण विश्वकर्मा, गिरधारी रजक, श्याम साहू, भारत सोनी, हेमंत चंद्रा, शिव जायसवाल, राजकुमार राठौर, रितेश साहू, शीष सूर्यवंशी, विवेक राजवाड़े, मैनेजर दास, कृष्ण राठौर, लक्ष्मी, विकास मिश्रा, रामकुमार राठौर, वाशु, निल यादव, मुन्ना साहू समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन पुनीराम साहू ने किया.