Friday, August 8, 2025
छत्तीसगढ़ न्यूज़

छत्तीसगढ़ : लिंक एक्सप्रेस का इंजन चट्टान से टकराया

आकाशवाणी.इन

रायपुर, 08 अगस्त 2025/ विशाखापटनम से कोरबा आ रही लिंक एक्सप्रेस रात एक बड़े हादसे का शिकार हुई। हालांकि इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। घटना के अनुसार लिंक एक्सप्रेस गुरुवार रात राइट टाइम पर चल रही थी। मूसलाधार बारिश के चलते पार्वतीपुरम से रायगढ़ा स्टेशन के बीच रात करीब 11.50 को एक विशालकाय चट्टान वहां से गुजर रही ट्रेन के इंजन पर आ गिरी। इससे इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ। और पूरी अप डाउन दोनों ही रेल लाइनें धंस गई। इससे ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई.

आसपास के स्टेशनों से पहुंची राहत और बचाव टीमों ने सारी रात सुधार कार्य किया। उसके बाद तड़के 6 बजे ट्रेनों की रवानगी बहाल हुई। लिंक एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से सुबह रवाना होकर 8.30 बजे टिटलागढ़ पहुंची है। इसके दोपहर बाद रायपुर पहुंचने की जानकारी दी गई। ऐसी ही स्थिति रायपुर से गुरुवार शाम रात रवाना हुई ट्रेनों की भी बताई गई है। ये सभी तीन से पांच घंटे देर से विशाखापत्तनम पहुंचने की खबर है.

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटना के कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई, लेकिन किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और ट्रेनों की आवाजाही बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

इस बीच, रेल यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त करें.