Thursday, August 7, 2025
छत्तीसगढ़ न्यूज़

नेशनल-हाईवे पार करते दिखा 46 हाथियों का झुंड, निगरानी कर रहा वन विभाग…

आकाशवाणी.इन

कोरबा, 07 अगस्त 2025/ जिले में बंजारी गांव के पास नेशनल हाईवे-130 पर हाथियों का झुंड सड़क पार करता नजर आया। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो बुधवार (6 अगस्त) की शाम का है। वीडियो में 46 हाथी एक साथ नजर आ रहे है, इनमें बेबी ऐलीफेंट भी शामिल है। मामला कटघोरा वन मंडल क्षेत्र का है.

जब हाथियों का झुंड रोड क्रॉस कर रहा था तब सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और यातायात कुछ समय के लिए रुक गया। इस झुंड को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी। वहीं वन विभाग ऐप के जरिए हाथियों की निगरानी कर रहा। सायरन सिस्टम से गांव वालों को अलर्ट किया जा रहा.

कटघोरा वन मंडल में हाथियों की है मौजूदगी

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लोगों को हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई.

कटघोरा डीएफओ निशांत झा ने बताया कि एतमानगर और आसपास के क्षेत्रों में यह झुंड पिछले कई दिनों से घूम रहा है। इन पर निगरानी रखने के लिए विशेष ऐप का सहारा लिया जा रहा है.

ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 85 गांवों में सजग सायरन सिस्टम लगाया गया है। यह सिस्टम हाथियों की आमद पर तुरंत अलर्ट जारी करता है। इसके अलावा ‘हाथी मित्र दल’ का गठन भी किया गया है.

इसमें वन विभाग के कर्मचारी, ग्रामीण और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हैं। ये हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखते हैं और लोगों को समय-समय पर सतर्क करते हैं। कटघोरा वन मंडल इन दिनों जंगली हाथियों का हॉटस्पॉट बन गया है.

डीएफओ झा ने यह भी बताया कि हाथी इस क्षेत्र में काफी लंबे समय से विचरण कर रहे हैं। मानव-हाथी संघर्ष को रोकने के लिए विशेष नजर रखी जा रही है। ग्रामीण और वन विभाग की मदद से हाथियों को जंगल की ओर भेजा गया है। आसपास के गांवों में मुनादी करा लोगों को सचेत कर रहे हैं.