Thursday, August 7, 2025
NTPCछत्तीसगढ़ न्यूज़

NTPC कोरबा द्वारा आयोजित सब-जूनियर अंतर-जिला राज्य फुटबॉल चैम्पियनशिप में डीएफए रायपुर बना विजेता…

आकाशवाणी.इन

कोरबा, 07 अगस्त 2025/ सब-जूनियर अंतर-जिला राज्य फुटबॉल चैम्पियनशिप के रोमांचक फाइनल में डीएफए रायपुर ने शानदार खेल कौशल, अनुशासन और टीम भावना का प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता। वहीं, डीएफए नारायणपुर ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का स्थान प्राप्त किया.

चार जिलों — रायपुर, नारायणपुर, दुर्ग और बस्तर — की टीमों के बीच हुए कड़े मुकाबलों के बाद खेले गए फाइनल मैच में खिलाड़ियों की ऊर्जा और समर्पण ने दर्शकों का दिल जीत लिया। यह मैच छत्तीसगढ़ के ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा और क्षमता का प्रत्यक्ष प्रमाण था.

दोनों टीमों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता देने और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य से एनटीपीसी कोरबा की सीएसआर टीम द्वारा उन्हें प्रशंसा स्वरूप उपहार भेंट किए गए। यह क्षण खिलाड़ियों और आयोजकों दोनों के लिए गौरवपूर्ण रहा.

इस आयोजन की शोभा बढ़ाने वाले मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे:

  • सुश्री प्रेमलता, सीएचआरओ, एनएसपीसीएल एवं आरएचओएचआर डब्ल्यूआर-II

  • एस.एन. पाणिग्रही, सीजीएम (एचआर), एसआर

  • राजीव खन्ना, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी कोरबा

  • तथा एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण, स्पोर्ट्स काउंसिल के सदस्य, छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ (सीएफए), सीएसआर टीम और एचआर ऑडिट टीम.

यह टूर्नामेंट 1 अगस्त 2025 से एनटीपीसी कोरबा ग्राउंड पर आयोजित किया गया था और यह एनटीपीसी कोरबा की सीएसआर योजना FY 2025–26 के अंतर्गत चल रहे प्रमुख कार्यक्रम ‘महिला एवं पुरुष फुटबॉल कोचिंग कैंप’ का हिस्सा है। इस पहल में तीन चरण शामिल हैं:

  1. 7-दिवसीय अंतर-जिला टूर्नामेंट – जिलों से श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन

  2. 21-दिवसीय कोचिंग कैंप – चयनित 30 खिलाड़ियों को गहन प्रशिक्षण

  3. अंतिम चयन – 15–18 खिलाड़ियों का राज्य टीम के लिए चयन

डीएफए रायपुर की यह जीत छत्तीसगढ़ में युवा फुटबॉल विकास के लिए एक प्रेरणादायक उपलब्धि है। यह पहल एनटीपीसी कोरबा की खेल, अवसर और समावेशन के माध्यम से समग्र विकास की प्रतिबद्धता को और भी मजबूत करती है.