देखिए सर्प की ये प्रणय लीला मानसून आगमन का संदेश दे रहे हैं
आकाशवाणी.इन
जेयष्ट माह में गर्मी की तपिश अपने चरम पर होती है, और मानसून का आगमन भी नजदीक आते ही इसका संदेश देते ये सर्प जोड़ा का प्रणय लीला भी नजर आता है, धमना सर्प जोड़ा का यह प्रणय लीला लोगों को बरबस ही आकर्षित करता है. जानकर बताते हैं कि सर्प जोड़ा का प्रणय लीला जब दिखे तो समझिए कि मानसून आने वाला है, प्रणय लीला के बाद सर्प अंडा देते हैं, वर्षा ऋतु में बारिश और बादलों की गड़गड़ाहट से अंडों से सपोले निकलते हैं. इस तरह सर्प जोड़ा का प्रणय लीला कम ही नजर आता है. यह दृश्य कोरबा जिले के सिंचाई कॉलोनी दर्री
निवासी रानी थापा घर के आँगन में नजर आया.
ज्येष्ठ का महीना इसलिए होता है खास
2024: ज्येष्ठ का महीना 24 मई से 23 जून तक चलेगा. इस माह में गर्मी अपने चरम पर होती है और सूर्य के तेज प्रकाश के कारण नदी व तालाब सूख जाते हैं, इसलिए इस महीने में जल का विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ माह में हनुमान जी, सूर्य देव और वरुण देव की विशेष उपासना की जाती है. वरुण जल के देवता हैं, सूर्य देव अग्नि के और हनुमान जी कलयुग के देवता माने जाते हैं.
