मंत्री का फर्जी PSO बनकर लोंगो पर जमाया धौंस, दो शादियां भी कर ली
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री का PSO बताकर अपना धौंस जमाने वाले शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल, बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र में आरोपी फर्जी पुलिस बनकर लोगों को डरा धमकाकर अवैध व्यापर कर रहा था. इसके अलावा आरोपी ने खुद को मंत्री का PSO बताकर दो युवतियों से शादी भी कर लिया और उनके ही पैसो पर ऐश कर रहा था, जिसे पुलिस ने पकड़कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. आरोपी का नाम यज्ञ कुमार यादव बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नकली पिस्टल पुलिस वर्दी, वीआईपी सुरक्षा कमांडेट माना रायपुर फर्जी सील स्टाम्प पैड जब्त किया है.
