सरकार की 100 यूनिट तक ‘हाफ बिजली बिल योजना’ पर भड़के दीपक बैज…
आकाशवाणी.इन
जगदलपुर, 06 अगस्त 2025/ 400 यूनिट तक हाफ बिजली योजना में बीजेपी सरकार द्वारा किये बदलाव को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर स्थित राजीव कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता कर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है।उन्होंने कहा कि बिजली को लेकर साय सरकार आम जनता को लगातार बिजली के झटके दे रही है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने अब तक चार बार बिजली के दरों में बढ़ोतरी कर चुकी है और आज से 400 यूनिट हाफ बिजली योजना भी पूरी तरह बंद कर दी है। दीपक बैज ने कहा कि बार-बार बिजली बढ़ोतरी से प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जनता जहां बिजली बिल में बढ़ोतरी से पस्त है वही प्रतिदिन होने वाले बिजली कटौती से परेशान भी है। दीपक बैज ने सवाल उठाते हुए कहा कि बिजली के मामले में छत्तीसगढ़ सरप्लस राज्य है, छत्तीसगढ़ प्रदेश बिजली का उत्पादन करता है और अन्य राज्यों को बेचता है, उसके बाद भी हमारे यहां बिजली महंगी क्यों है.
उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की डबल इंजन की सरकार की सफलता है और अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए यह किया जा रहा है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार से इस बढ़ी हुई बिजली दर को वापस लेने की मांग करते हुये कहा कि महतारी वंदन के नाम से ₹1000 देकर पिछले दरवाजे से जनता को लूटना बंद करे सरकार.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के समय शुरू हुई हाफ बिजली बिल योजना में साय सरकार ने बदलाव किया है। अब तक घरेलू उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक बिजली खपत पर आधा बिल चुकाना पड़ता था, लेकिन 1 अगस्त 2025 से यह सीमा घटाकर 100 यूनिट कर दी गई है। यानी अब केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को हाफ बिजली बिल की छूट मिलेगी, जिनकी मासिक खपत 100 यूनिट या उससे कम है। बिजली विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर सभी संबंधित एजेंसियों को पालन करने के निर्देश दिए हैं। वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इसे जनता के साथ धोखा और अन्याय बताया है.
