Wednesday, August 6, 2025
NATIONAL NEWSछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ कोरबा के प्रतिभावान युवा नील जोसेफ को USA में प्रदान किया गया ‘Mr. Chhattisgarh NRI 2025 का खिताब…

आकाशवाणी.इन

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में स्वदेश की ऊर्जा बन रहे कोरबा के होनहार युवा नील जोसेफ को USA में ‘Mr. Chhattisgarh NRI 2025 के खिताब से सम्मानित किया गया है.

0.छत्तीसगढ़ के नील जोसेफ को “Mr. Chhattisgarh NRI 2025” के खिताब से सम्मानित किया गया

शिकागो। नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (NACHA) ने 2 अगस्त को शिकागो में अपना तीसरा अंतर्राष्ट्रीय छत्तीसगढ़ एनआरआई सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस आयोजन में अमेरिका और कनाडा समेत विभिन्न देशों से छत्तीसगढ़ी प्रवासी भारतीयों ने भाग लिया.

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वैश्विक नेटवर्किंग को बढ़ावा देना और छत्तीसगढ़ी संस्कृति को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करना था। सम्मेलन का विशेष आकर्षण रहा “Mr. एवं Mrs. Chhattisgarh NRI 2025” प्रतियोगिता.

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अमेरिका और कनाडा के छत्तीसगढ़ी प्रवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित हुई: रैम्प वॉक और परिचय राउंड, टैलेंट राउंड, और प्रश्नोत्तर राउंड.

प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं:

  • Mr. Chhattisgarh NRI 2025 – नील जोसेफ (लॉस एंजेलेस, मूल निवासी कोरबा)

  • Mrs. Chhattisgarh NRI 2025 – शशि साहू (शिकागो, मूल निवासी भिलाई)

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने NACHA के प्रयासों की सराहना की और प्रवासी छत्तीसगढ़ियों से राज्य सरकार से जुड़कर निवेश एवं विकास के अवसरों को आगे बढ़ाने का आग्रह किया.

शाम के सत्र में वित्त मंत्री ओमप्रकाश चौधरी ने छत्तीसगढ़ विज़न 2047 प्रस्तुत किया और यह घोषणा की कि जल्द ही राज्य में एनआरआई कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा, ताकि प्रवासी छत्तीसगढ़ियों और राज्य सरकार के बीच सहयोग को और मजबूत किया जा सके.

कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती दीपाली सराओगी ने बताया कि यह NACHA का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन है, जो हर दो साल में आयोजित किया जाता है, और इस बार भी सदस्यों का उत्साह और सहभागिता सराहनीय रही.

कार्यक्रम का समापन एक भव्य सांस्कृतिक संध्या के साथ हुआ, जिसमें प्रसिद्ध गायक अनुराग सिंह ने छत्तीसगढ़ी और हिंदी गीतों से श्रोताओं का दिल जीत लिया.