कोरबा के पत्रकार और अखबार वितरक संघ के अध्यक्ष विनोद सिन्हा का निधन
आकाशवाणी.इन
कोरबा। कोरबा जिले के वरिष्ठ पत्रकार और छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा का निधन हो गया.वे हार्ट अटैक के बाद नख हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए थे.जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
विनोद सिन्हा कोरबा पत्रकारिता के एक जाने-माने नाम थे.उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर में कई अखबारों के लिए काम किया और समाज के विभिन्न मुद्दों पर अपनी आवाज उठाई.
विनोद सिन्हा छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी थे.उन्होंने अखबार वितरकों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और उनके हितों की रक्षा के लिए काम किया.
विनोद सिन्हा के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.उनके परिवार, मित्रों और सहयोगियों को इस दुखद समाचार पर संवेदना व्यक्त की जा रही है.
