Wednesday, July 30, 2025
छत्तीसगढ़

आबकारी भर्ती परीक्षा : छात्राओं के बाली, दुपट्टे, स्कार्फ उतरवाना शर्मनाक है – AAP

आकाशवाणी.इन

व्यापम के घटिया नियमों से हजारों अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित होना दुर्भायापूर्ण – मिथिलेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष (महिला विंग), AAP छ ग

रायपुर, 29 जुलाई 2025/ व्यापम द्वारा 27 जुलाई 2025 को आयोजित हुई आबकारी भर्ती परीक्षा में महिला अभ्याथियों से कान की बाली, दुपट्टा, स्कार्फ, टी शर्ट और काले कपड़े उतरवाने को आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा झा ने विभाग की शर्मनाक हरकत बताते हुए इसका विरोध किया है, उनका कहना है कि छात्राओं से इस तरह का व्यवहार दुर्भाग्यजनक है। एक तो सरकार युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रही है और किसी तरह भर्ती निकली और हजारों बेरोजगार युवाओं द्वारा तैयारी करने के बाद शासन की अनियमितता के कारण हजारों अभ्यर्थी परीक्षा देने से वंचित रह जाना साय सरकार की कुशासन को दर्शाता है.

प्रदेश महिला विंग अध्यक्ष मिथिलेश बघेल और प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला ने कहा कि व्यापम की लापरवाही से सिर्फ रायपुर में ही लगभग 1000 छात्र परीक्षा नहीं दे पाए। एग्जाम सेंटर पर पहुंची छात्राओं से दुपट्टा, स्कार्फ और काले रंग के कपड़े उतरवाये गए। कुछ छात्रों से टी-शर्ट बदलने के लिए भी कहा गया जब वे कपड़े बदलकर पहुंची तो देर हो चुकी थी। पुरुष अभ्यर्थियों को भी जूते उतारने के लिए भी कहा गया। कुछ पुरुष अभ्यर्थी तो कपड़े की गाइड लाइन की वजह से बनियान पहनकर परीक्षा में शामिल हुए, जो बहुत ही शर्मनाक है.

बेरोजगार युवाओं की मेहनत पर पानी फेरने वाली इस घटना को लेकर प्रदेश सचिव तरुणा बेदरकर, चंद्रमणि वर्मा,  पूर्णिमा सिन्हा और प्रदेश सहसचिव अनुषा जोसेफ़ ने बताया कि खैरागढ़ में एक महिला साड़ी पहन कर आई तो उसे परीक्षा देने से मना कर दिया गया। जिससे नाराज होकर परीक्षा से बाहर किये गए दर्जनों अभ्यार्थियों ने कलेक्टर निवास पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। रायपुर, धमतरी, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर में सैकड़ों छात्रों को समय पर पहुंचने के बावजूद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं मिला। कई छात्रों के पास में 10:45 बजे तक का एंट्री टाइम लिखा हुआ था, लेकिन 10:30 पर ही गेट बंद कर दिया गया। जिससे प्रदेश में हजारों छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गए, और उनका सरकारी नौकरी पाने का सपना विभाग की लापरवाही से सपना ही रह गया। प्रदेश की भाजपा सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा कर रही है जिसका जवाब हर युवा आने वाले चुनावों में भाजपा को जरूर देगा.