Friday, August 1, 2025
कोरबा न्यूज़बिलासपुर

मकान मालिक के पालतू कुत्ते ने किराएदार छात्रा को किया ज़ख्मी- मामला दर्ज

कोरबा/आकाशवाणी.इन

कटघोरा क्षेत्र निवासी एक छात्रा जो बिलासपुर में रहकर कोचिंग कर रही थी उसे एक स्वान ने काटकर घायल कर दिया। छात्रा अपने किराए के मकान में बरामदे पर खड़ी थी, तभी मकान मालिक के कुत्ते ने उसे दौड़ाकर काट दिया। इस मामले में पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

दौड़ाने पर बाहर गली की तरफ भागी छात्रा

मकान मालिक ने पालतू स्वान को खोलकर छोड़ दिया था। वैशाली को देखकर स्वान भौंकते हुए दौड़ाने लगा, जिससे घबराई छात्रा भागते हुए बाहर निकल गई और गली में दौड़ने लगी। इतने में पीछा करते हुए कुत्ते ने उसके पैर हाँथ में काट दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.