CG, KORBA : जयसिंह अग्रवाल के पोस्ट को ननकी राम कंवर ने बताया सही, कलेक्टर को बताया गलत, डॉ. महंत ने कहा, नोटिस न्यायोचित नहीं, वापस ले लेना चाहिए…
आकाशवाणी.इन
कोरबा, 17 जुलाई 2025/ राज्यपाल रामेन डेका के कोरबा प्रवास के दौरान उनसे मिलने पूर्व गृह मंत्री ननकीराम ntpc के कावेरी गेस्ट हाउस पहुंचे थे। जहां उन्होंने एक ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा. ज्ञापन सौंपते वक्त श्री कंवर खड़े थे और राज्यपाल के बगल में कलेक्टर अजीत कुमार वसंत बैठे नजर आ रहे थे, ऐसी फोटो निकलकर बाहर आई। इस फोटो के बाहर आने पर प्रदेश के पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इसे पीड़ाजनक बताते हुए सोसल मीडिया में पोस्ट कर दिया। इस पोस्ट के बाद कलेक्टर कोरबा ने उन्हें नोटिस जारी कर तत्काल डिलीट करने निर्देशित किया है। साथ ही इसे दुर्भावनापूर्ण तरीके से प्रचारित प्रसारित करना बताया है, उक्त नोटिस के सार्वजनिक होने के बाद बवाल मच गया है.
ननकी राम कंवर के
इसी फोटो के बाद पूर्व मंत्री जयसिंह ने FB मे किया पोस्ट
फिर सियासत हुई गर्म
फोटो कैसे बाहर आई, जांच कराएं कलेक्टर : जयसिंह
पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि फोटो देखकर हमने अपनी पीड़ा जाहिर की है। वरिष्ठ आदिवासी नेता के प्रति इस तरह का व्यवहार अपमानित करने वाला है। कलेक्टर पहले यह जांच कराएं कि यह फोटो बाहर कैसे आई। जहां तक फोटो डिलीट करने की बात है तो वह डिलीट नहीं होगी। कलेक्टर को नोटिस का जवाब देंगे.
कलेक्टर को वापस लेना चाहिए नोटिस: डॉ. महंत
छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को कोरबा कलेक्टर द्वारा जारी नोटिस न्यायोचित नहीं है। ननकी राम कंवर का जो फोटो वायरल हुआ है उस पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की प्रतिक्रिया गलत नहीं है। कलेक्टर ने अपने नोटिस में जो निर्देश दिया है उसे उन्हें वापस ले लेना चाहिए.
ऐसे मामले में विपक्ष की प्रतिक्रिया गलत नहीं: ननकीराम कंवर
पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कहा कि जयसिंह अग्रवाल की प्रतिक्रिया गलत नहीं है, मैं राज्यपाल को ज्ञापन देने गया था। उस समय कलेक्टर को उनके बगल में बैठे रहना अनुचित था। तब राज्यपाल ने कलेक्टर को बाहर जाने कह दिया। जयसिंह अग्रवाल को नोटिस पर उन्होंने कहा कि जब इस तरह की गलती होती है तो राजनीतिक व्यक्ति कमेंट करेंगे। जितने भी व्यवहार कलेक्टर के कोरबा में हैं वह ठीक नहीं है.
कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी: कलेक्टर
कलेक्टर अजीत वसंत का कहना है कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है। अगर किसी व्यक्ति के कार्य या शब्दों से कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है तो नोटिस जारी किया जाता है। इसी कारण यह कार्रवाई की गई है.
