Sunday, August 3, 2025
छत्तीसगढ़

श्रावण मास में आपको भी होना है धन्य तो… देखिये 👉शिव के मंदिर में नाग नागिन की प्रणय लीला का अद्भुत नज़ारा…

आकाशवाणी.इन

कोरबा, 16 जुलाई 2025/ सावन के पवित्र मास में कोरबा के पंप हाउस शिव मंदिर परिसर में नाग नागिन की प्रणय लीला का एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। मंगलवार की शाम लगभग 4:30 बजे मंदिर परिसर में भगवान शिव शंकर के गले का हार माने जाने वाले नाग-नागिन अपने धुन मे मदमस्त होकर प्रणय लीला करते नज़र आये, यह दृश्य सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा.

इस दिव्य और अलौकिक दृश्य ने मौके पर मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया। मंदिर के पुजारी छबील कुमार पाण्डेय ने बताया कि श्रावण मास, जो भगवान शिव और नाग पूजा के लिए विशेष महत्व रखता है, ऐसे में इस तरह का दृश्य न केवल आश्चर्यजनक है, बल्कि सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टिकोण से भी खास माना जाता है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह दृश्य प्रकृति और आध्यात्मिकता का एक सुंदर संगम है, जो श्रावण माह की पवित्रता को और बढ़ाता है। जब नाग नागिन के प्रणय लीला की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने नाग नागिन के औलोकिक दर्शन कर धन्य हो गए.