नशे से बचपन को बचाने वार्ड की गलियों मे स्वयं निकली मेयर, स्कूल के पास तंबाकू बिक्री पर जताई सख्ती…
आकाशवाणी.इन
रातखार वार्ड 4 में निगम अधिकारियों का निरीक्षण
कोरबा। नगर निगम कोरबा द्वारा जनहित में एक अहम कदम उठाते हुए वार्ड क्रमांक 4, रातखार क्षेत्र में निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के आसपास चल रहे तंबाकू उत्पाद गुटखा और सिगरेट की बिक्री पर अंकुश लगाना था.
निरीक्षण के दौरान स्कूल से लगभग 100 मीटर की परिधि में संचालित सभी दुकानों को चिन्हित किया गया और दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठानों में गुटखा, सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों का विक्रय तत्काल बंद करने की शख्त निर्देश एवं चेतावनी दी गई.
नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे, महापौर संजू देवी राजपूत, सभापति नूतन सिंह ठाकुर एवं नगर निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अभियान में उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान निगम अधिकारियों ने दुकानदारों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उन्हें समझाइश दी कि विद्यालय के आसपास इस तरह के मादक उत्पादों की बिक्री बच्चों के स्वास्थ्य और भविष्य के लिए बेहद हानिकारक है.
नशे से बचपन को बचाने की सार्थक पहल
अधिकारियों ने दुकानदारों से विनम्रता पूर्वक निवेदन किया कि वे भविष्य में ऐसे उत्पादों की बिक्री न करें, अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों दृष्टिकोणों से अत्यंत आवश्यक बताया गया.
स्थानीय जनता ने की सराहना
इस अभियान को लेकर स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों ने नगर निगम की पहल की सराहना की और अपेक्षा जताई कि आगे भी इस तरह के नियंत्रणात्मक और जनहितैषी निरीक्षण नियमित रूप से होते रहेंगे.
यह अभियान न केवल नगर निगम की जागरूकता को दर्शाता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के स्वास्थ्य की रक्षा कर उनका भविष्य उज्ज्वल करने का सार्थक प्रयास भी है.
