खड़गे के आगमन की तैयारी को लेकर कोरबा के रामपुर छेत्र मे कांग्रेसियों की बैठक संपन्न…
आकाशवाणी.इन
कोरबा, 2 जुलाई 2025/ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के रायपुर आगमन को लेकर तैयारियों पर चर्चा के लिए रामपुर विधानसभा क्षेत्र के करतला में कांग्रेस पार्टी की एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
बैठक में ब्लॉक स्तर पर संगठन विस्तार, कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार किया गया। इस अवसर पर कोरबा ग्रामीण कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनोज चौहान, रामपुर विधानसभा प्रभारी अशोक राजवाल, पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, ब्लॉक अध्यक्ष अजीत दास महंत सहित कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
जिला अध्यक्ष मनोज चौहान ने बताया कि विधायक फूल सिंह राठिया के नेतृत्व में आयोजित बैठक में खड़गे जी के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर आदिवासी सेवा सहकारी समिति करतला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया गया, जिसमें खाद-बीज की कमी पर नाराज़गी जाहिर की गई.
कोरबा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अजीत दास महंत ने कहा, “वनांचल क्षेत्र में किसान व बुजुर्गों को खाद-बीज के लिए कई दिन तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। यह किसानों का अपमान है।”
