Wednesday, August 13, 2025
छत्तीसगढ़

KORBA: मड़वारानी मे ट्रैक्टर से गिरकर ग्रामीण की मौत…

आकाशवाणी.इन

कोरबा, 24 मई 2025/ जिले में चलते ट्रैक्टर से गिर कर एक ग्रामीण की मौत हो गई। मड़वारानी फाटक के पास की घटना है। बिसाहू राम (56) अपने रिश्तेदारों के साथ खाद लेकर वापस लौट रहे थे। तभी ट्रैक्टर से अनियंत्रित होकर इंजन के नीचे गिर गए और ट्रैक्टर की चपेट में आ गए.

मामला उरगा थाना क्षेत्र का है। बिसाहू राम की अंतिम इच्छा थी कि उनकी चिता को मुखाग्नि उनका बेटा दे। वे अक्सर यह बात अपने बेटे को कहा करते थे। लेकिन बेटे के विदेश में होने और आने में समय लगने की वजह से परिजनों और गांव वालों ने फैसला लिया कि अंतिम संस्कार उनका भांजा करेगा.

जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर पर 3 लोग सवार थे। मड़वारानी फाटक पर पहुंचने पर फाटक बंद था। दो व्यक्ति ट्रैक्टर से उतरकर पैदल फाटक पार कर गए। बिसाहू राम ट्रैक्टर पर बैठे रहे। इसी दौरान वे अनियंत्रित होकर इंजन के नीचे गिर गए और ट्रैक्टर की चपेट में आ गए.

घटना की सूचना मिलते ही उरगा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और परिजनों का बयान दर्ज किया। मृतक परसाभांठा में पत्नी के साथ रहते थे और मजदूरी कर जीवन यापन करते थे। उनका इकलौता बेटा शादी के बाद कमाने के लिए विदेश चला गया था.