Saturday, August 2, 2025
आकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़राहुल वर्मा

पूर्व राजस्व मंत्री कारपेंटर संघ विश्वकर्मा पूजा पंडाल पहुंचे

आकाशवाणी.इन

घंटाघर चौक में कारपेंटर संघ द्वारा आयोजित विश्वकर्मा जयंती समारोह में पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल घंटाघर चौक के विश्वकर्मा पूजा पंडाल पहुंचकर पूजा अर्चना करते हुए औद्योगिक शहर के विकास की कामना करते हुए संघ के सदस्यों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई दी।

इस मौके पर श्री अग्रवाल ने कहा कि कारपेंटर संघ विश्वकर्मा जयंती समारोह को जिस उत्साह व उमंग के साथ परम्परागत रूप से मनाते आ रहा है, वह एक उदाहरण है। संघ के यह कार्य समाज में एक धार्मिक व सामाजिक विचारधारा का संदेश भी देता है। उन्होंने कहा कि कारपेंटर संघ के सदस्य समाज के हर तबके से जुड़े हुए है। इनके सहयोग से शहर के औद्योगिक विकास को गति मिल रही है। श्री अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों के वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि, समृद्धि तथा दीर्घायु के लिए भगवान विश्वकर्मा की स्तुति कर भक्तों के मनोरथ पूरी करने कामना की। इस अवसर पर कारपेंटर संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्य गण उपस्थित थे।