Saturday, August 2, 2025
आकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़राहुल वर्मा

हसदेव नदी में जलस्तर घटते ही अवैध रेत खनन और परिवहन शुरू, दो ट्रैक्टर जब्त

आकाशवाणी.इन

कोरबा, बांगो बांध का गेट बंद होने के बाद हसदेव नदी में जलस्तर घटते ही अवैध रेत खनन और परिवहन शुरू हो गया है। मंगलवार देर रात ऐसे ही दो ट्रैक्टर को कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने पकड़ा। ट्रैक्टर में अवैध रूप से रेत परिवहन किया जा रहा था। कागजात पेश नहीं करने पर पुलिस ने रेत लदे ट्रैक्टर को जब्त कर कोतवाली परिसर में खड़ा करा दिया। पुलिस की कार्रवाई से रेत तस्करों में हड़कंप मच गया है।