गोड़मा जंगल में जुआ खेलते दो पकड़ाए, कई फरार
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
बालको थाने के रजगामार चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम गोड़मा के जंगल में जुआ खेल रहे जुआरियों के फड़ पर रजगामार पुलिस ने दबिश दी। उस दौरान काफी जुआरी भाग निकले जबकि दो पकड़े गए। जिनके विरूद्ध कार्रवाई की गई.
मिली जानकारी के अनुसार गोड़मा जंगल में लगभग आधा दर्जन जुआरी फड़ सजाकर जुआ खेल रहे थे। इसकी सूचना मुखबीर द्वारा दिए जाने पर रजगामार चौकी में पदस्थ टीआई राजेश चंद्रवंशी ने प्रधान आरक्षक सुरेशमणि सोनवानी के साथ बल को गोड़मा जंगल के लिए रवाना किया। रजगामार पुलिस के दबिश देते ही वहां उपस्थित काफी जुआरी भाग निकले, मगर दो लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनके फड़ से 500 रुपए एवं ताश की 52 पत्ती जब्त कर उनके विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत रजगामार पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है। प्रकरण विचारण के लिए कोरबा न्यायालय पेश किया गया है.
