Sunday, August 3, 2025
AdministrationCrimeकोरबा न्यूज़

KORBA: अवैध कोयला अनलोडिंग करते हुए 7 वाहन के साथ कोयला जप्त

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

कोरबा जिला एसडीएम सीमा पात्रे के नेतृत्व में राजस्व, प्रशासन की अवैध कोयला डंपिंग स्थान चाम्पा-करतला में छापामार कार्यवाही की गई। इस दौरान अवैध कोयला परिवहन कर रहे वाहनों से कोयला की अनलोडिंग की जा रही थी.
इस कार्यवाही के दौरान एसडीएम कोरबा के नेतृत्व में तहसीलदार करतला एवं तहसीलदार कोरबा के अधीनस्थ पटवारी भी मौके पर मौजूद थे। राजस्व टीम ने छापे के पश्चात खनिज विभाग के अधिकारियों को मौक़े पर बुलाकर जप्ती की कार्यवाही करवाई। 05 ट्रेलर और 02 ट्रेक्टर को जप्ती के उपरांत करतला थाना के सुपुर्द किया गया। जमीन के अवैध कार्य में उपयोग के सम्बन्ध में भी राजस्व विभाग द्वारा की जाँच की जा रही है.