Sunday, August 3, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़रायपुरराहुल वर्मा

IPS ब्रेकिंग: अमरेश मिश्रा रायपुर IG, संजीव शुक्ला को बिलासपुर की कमान, देर रात रेंज आईजी बदले, राजनांदगांव व दुर्ग के…

आकाशवाणी.इन

रायपुर, 2005 बैच के आईपीएस अमरेश मिश्रा (lPS Amresh Mishra) रायपुर के नए आईजी होंगे। अमरेश मिश्रा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौट रहे है। राज्य सरकार ने देर रात आईजी और एसपी के ट्रांसफर लिस्ट जारी किए हैं। वही 2004 बैच के आईपीएस संजीव शुक्ला को बिलासपुर का नया आईजी बनाया गया है। बलौदाबाजार के एसपी 2007 बैच के दीपक कुमार झा अब राजनांदगांव के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक होंगे।वहीं एसपी दुर्ग रहे रामगोपाल गर्ग को दुर्ग का प्रभारी आईजी बनाया गया है। इस तरह 2005 बैच के आईपीएस आरिफ हुसैन को रायपुर आईजी से छत्तीसगढ़ पुलिस बल सरगुजा का आईजी बनाया गया है, वही दुर्ग आईजी बीएन मीणा, अजय यादव को PHQ बुलाया गया है।