Sunday, August 3, 2025
NATIONAL NEWSआकाशवाणी.इन

तीसरे दिन Bharat Jodo Nyay Yatra विस्वेमा से शुरू, देखें LIVE

आकाशवाणी.इन

नागालैंड । तीसरे दिन Bharat Jodo Nyay Yatra विस्वेमा से शुरू हुई. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने ट्विटर पर लिखा और जानकारी दी कि आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा का तीसरा दिन है। कोहिमा के पास विस्वेमा गांव है। और आगे उन्होंने वीडियो पोस्ट कर बताया कि कल रात के कैम्प साईट से NH29 से यात्रा के स्टार्टिंग पॉइंट तक जाना अपने आप में एक सज़ा है। प्रधानमंत्री के दावों से कोसों दूर, ज़मीनी हकीकतें कुछ ऐसी हैं।