Saturday, August 2, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़महासमुंदराहुल वर्मा

वाहन नीलामी के लिए आमंत्रित तिथि 03 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक

आकाशवाणी.इन

महासमुंद, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास महासमुंद के अधीन वाहन क्रमांक एमपी-02 3041 का नीलाम किए जाने हेतु बंद निविदा आमंत्रित किया गया है।नीलाम किए जाने वाले वाहन का अवलोकन कार्यालयीन अवधि में प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास महासमुंद परिसर में किया जा सकता है।

निविदा फार्म नियम व शर्तों की जानकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास महासमुंद कलेक्ट्रेट भवन प्रथम तल से निविदा फार्म की तिथि 03 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक दोपहर 12ः00 बजे तक 200 रुपए की राशि जमा कर प्राप्त किया जा सकता है।निविदा फार्म 17 जनवरी को शाम 05ः00 बजे तक जमा की जाएगी। निविदा उपस्थित निविदाकर्ताओ, प्रतिनिधि के समक्ष 18 जनवरी को दोपहर 03ः00 बजे खोली जाएगी।