ये देखिये: गुरु घासीदास जयंती के दिन धड़ल्ले से बिक रहा मछली मांस
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
गुरु घासीदास जयंती के दिन भी खुले में मछली का मांस धड़ल्ले से बिक्री किया जा रहा है. दर्री क्षेत्र में सीएसईबी पावर संयंत्र के करीब खुले में बाजार लगाकर मछली का मांस बिक्री किया जा रहा है जबकि निगम के अनुसार आज गुरु घासीदास जयंती पर किसी भी प्रकार का मांस बिक्री पर प्रतिबंध है. जैलगांव प्रेम नगर स्थित मछली दुकान के संचालक ने बताया की 17 दिसंबर को निगम के कर्मचारी आकर आदेशित किए थे की 18 दिसंबर गुरु घासीदास जयंती के दिन मछली दुकान सहित पशु वध साला पूर्णता बंद रखा जाए इसलिए हमने दुकान नहीं खोली लेकिन देखा जा रहा है की सीएसईबी पावर संयंत्र के करीब व दर्री क्षेत्र में खुलेआम बाजार लगाकर मछली काटकर उसका मास बेचा जा रहा है नियम तो सबके लिए बराबर होना चाहिए पर ऐसा नहीं हो रहा है.
👉ये है निगम के निर्देश
18 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य
कोरबा 14 दिसम्बर 2022 – गुरू घासीदास जयंती के विशिष्ट पावन अवसर पर 18 दिसम्बर रविवार को नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत पशुवध कार्य व मांस बिक्री की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगी। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा अपने क्षेत्र के समस्त वधशालाओं व पशुवधकर्ताओं को आदेश देते हुए कहा गया है कि वे 18 दिसम्बर को किसी भी प्रकार का पशुवध कार्य न करें, मांस का विक्रय न करें तथा दुकानों को बंद रखें। यदि किसी भी दुकान में मांस विक्रय करते पाया जाता है तो मांस जप्त कर संबंधित के विरूद्ध यथोचित कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी.
