Saturday, August 2, 2025
Administrationकोरबा न्यूज़

कोरबा ब्रेकिंग : एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कोतवाली, पाली समेत 7 थानों के प्रभारी बदले, ये है पूरी लिस्ट…

आकाशवाणी.इन

एसपी जितेंद्र शुक्ला ने 8 दिसंबर शुक्रवार को कोरबा के सात थानों एवं दो चौकी के प्रभारी का तबादला किया है.

9 इंस्पेक्टर एवं 2 सब इंस्पेक्टर का तबादला

जिसमें सिटी कोतवाली, पाली, बाकीमोगरा, दर्री, कुसमुंडा, सिविल लाइन एवं बांगो थाना के प्रभारी बदले गए हैं। साथ ही मोरगा और रजगामार चौकी के प्रभारी भी उपनिरीक्षकों को बनाया गया है। महिला सहायता केंद्र एवं पुलिस परामर्श केंद्र का प्रभारी निरीक्षक मंजूषा पांडे को बनाया गया है.