Monday, August 4, 2025
छत्तीसगढ़ न्यूज़

राखड़ फेंकने से नाराज़ हुए राजस्व मंत्री, अफसरों को लगाई फटकार

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

कोरबा जिलान्तर्गत नियम के विरुद्ध कही भी राख जमा करने फेंकने से नाराज प्रदेश के राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मौके पर ही अपर कलेक्टर, निगम आयुक्त और एसडीएम को जमकर फटकार लगाई.

बता दें, कोरबा-चांपा मार्ग पर भिलाईखुर्द वार्ड के समीप बड़े क्षेत्र में राखड़ डंप कर दिया गया है। नियम के विरुद्ध यत्र-तत्र राख का पहाड़ खड़ा कर दिया गया है। अफसरों की इस लापरवाही से आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। लोगो की परेशानी को देखते हुए मंत्री जयसिंह अग्रवाल खुद भिलाई खुर्द पहुंचे और मौके पर ही अधिकारियों की क्लास लगाई। जयसिंह अग्रवाल ने अधिकारियों को साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि एक सप्ताह के भीतर राख को अन्यत्र कही स्थानांतरित नही किया गया तो अच्छा नही होगा। साथ ही शहर के बीच से ट्रको की ट्रांसपोर्टिंग को रोकने के निर्देश भी दिए है.