Monday, August 4, 2025
छत्तीसगढ़

वायरल वीडियो मामला : बाल संप्रेक्षण गृह से हाउस फादर को हटाया गया…

आकाशवाणी.इन

कोरबा, 04 अगस्त 2025/ कोरबा जिले के बाल संप्रेक्षण गृह में वायरल वीडियो मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हाउस फादर सरिता बैरागी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है.

वायरल वीडियो में किशोरों को टीवी में गाने देखते हुए दिखाया गया था। वीडियो को लेकर सोशल मीडिया में दुष्प्रचार किया जा रहा था। जांच में यह पाया गया कि वीडियो हाउस फादर के फोन से रिकॉर्ड किया गया था.

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी रेणु प्रकाश ने बताया कि किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 74 का उल्लंघन दर्शित होने पर हाउस फादर को हटाया गया है। उन्होंने बताया कि जिम्मेदार पाए जाने पर संलिप्त कर्मचारी के विरुद्ध किशोर न्याय अधिनियम के तहत दोष सिद्ध होने पर नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी.

इस मामले में जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कलेक्टर के निर्देश पर जांच की गई जिसके बाद हाउस फादर को हटाने की कार्रवाई की गई। जिला प्रशासन ने बताया कि बाल संप्रेक्षण गृह में रहने वाले किशोरों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.