Monday, August 4, 2025
छत्तीसगढ़

रेल कॉरिडोर निर्माण एजेंसी की लापरवाही से टूटा बांध, ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी…

आकाशवाणी.इन

ग्रामीणों ने स्वयं से बांध बनाकर खेतों को सींचने की बनाई थी व्यवस्था

कोरबा, 04 अगस्त 2025/ रेल्वे कारीडोर निर्माण एजेन्सी के द्वारा सिरकी टेवा बांध को फोड़ देने के कारण ग्रामीणों का सामान्य जनजीवन संकट में औऱ परेशानी भरा हो गया है। इस सम्बंध में विकासखण्ड पोड़ी उपरोड़ा के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) को आवेदन पत्र देने के बाद उचित कार्रवाई की अपेक्षा की गई है। कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत केशलपुर का आश्रित ग्राम बरभांठा है जहां की जनसंख्या लगभग 300 है और आदिवासी परिवार निवास कर रहें है। उक्त ग्राम मुख्य मार्ग पेन्ड्रा रोड-सिरकी से ग्राम बरभांठा प्रधानमंत्री सड़क से जुड़ा हुआ है जिसमें ग्रामवासियों के द्वारा स्वयं के श्रमशक्ति से टेवा बांध का निर्माण किया गया है. टेवा बांध के पानी से लगभग 40 किसानों के द्वारा लगभग 80 एकड़ भूमि पर खेती करके अपना जीवन यापन एवं अपने परिवार का भरण पोषण किया जा रहा है। इस वर्ष रेल्वे कारीडोर निर्माण एजेन्सी के द्वारा टेवा बांध को जे.सी.बी. मशीन से फोड़ देने के कारण पानी का बहाव नदी की ओर होने के फलस्वरूप सिरकी खार (बरभाठा) में पानी नहीं होने से किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं। खेतों में पानी नहीं होने से कृषि भूमि बंजर हो गई है जिससे कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

विशेष तथ्य यह है कि सिरकी से बरभांठा प्रधानमंत्री सड़क पर रेल्वे क्रॉस हुआ है, जिसमें रेल्वे द्वारा मुख्य मार्ग को जहां पर रोड ब्रिज बनाया गया है, जिसमें रेल्वे द्वारा मिट्टी पटाई किया गया है, वहां मुरूम नहीं डालने से पूरा मार्ग कीचड़मय है। गांव के बच्चे यहीं से प्राथमिक शाला/माध्यमिक शाला पढ़ने जाते हैं जिन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्र/छांत्राए एवं आमजनों को आवागमन में असुविधा हो रही है। निवेदन किया गया है कि उक्त समस्याओं को देखते हुए रेल्वे कारीडोर निर्माण एजेंसी को सूचित कर टेवा बांध को बंधवाने की कृपा करें.

एसडीएम को बताया गया है कि ग्रामवासियों पर अनावश्यक रूप से चौकी/थाना में रेल्वे द्वारा प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराया जाता है.