Onces Again in CG : अमित शाह का जशपुर-रायगढ़ में रोड शो आज 9 को
आकाशवाणी.इन
रायपुर, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जशपुर, रायगढ़ अंचल में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अमित शाह आज 9 नवंबर को दोपहर 12 बजे जशपुर विधानसभा के बगीचा में आम सभा को संबोधित करेंगे। जशपुर विधानसभा के महादेव डांड में दोपहर 1:30 बजे रथ सभा को संबोधित करेंगे।
वे पत्थलगांव विधानसभा के कांसाबेल में दोपहर 2:15 बजे रथ सभा को संबोधित करेंगे। श्री शाह कुनकुरी विधानसभा के कंडोरा मैदान में अपरान्ध 3 बजे आम सभा को संबोधित करेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री चंद्रपुर विधानसभा के डभरा में शाम 4 बजे आम सभा को संबोधित करने के बाद रायगढ़ विधानसभा के कबीर चौक से कोतरा रोड थाना तक शाम 5 बजे से रोड शो करेंगे।
