नगर पंचायत के नाम पर निचले स्तर की राजनीति, लगा आरोप तथ्यहीन , टेंडरों में नियमों का पूरा पालन : राकेश जालान अध्यक्ष
गौरेला पेंड्रा मरवाही/आकाशवाणी.इन
जिले की कांग्रेस पार्टी में आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण पेंड्रा नगर पंचायत है जहां लगातार कांग्रेस पार्टी के पेंड्रा नगर पंचायत उपाध्यक्ष पंकज तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी के ही नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है।
दरअसल, पेंड्रा नगर पंचायत उपाध्यक्ष के द्वारा लगातार पेंड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान के ऊपर नगर पंचायत में हो रहे टेंडर को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं की ठेकेदारों की अनुपस्थिति में टेंडर ओपन कर या तो पैसे लेकर अपने किसी ख़ास को काम दिलाना या तो ठेकेदारों को मैनेज़ करा उसके एवज़ में मोटा पैसा वसूल और बाहर से कम दर पर डाले टेंडर को पैसे लेकर अधिक दर में ओपन करने का आरोप लगाया गया है।
जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नगर में चल रहे विकास कार्यों में कही पर भी किसी भी प्रकार कोई भ्रष्टाचार नहीं है। जितने भी टेंडर होते हैं उनमें सभी नियमों का पालन किया जाता है। हमारा उद्देश्य नगर को विकास की राह पर ले जाना है। ताकि हमारा पेंड्रा एक समृद्ध और विकसित पेंड्रा के नाम से जाना जाए। वही नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान ने पंकज तिवारी को लेकर आगे कहा कि पंकज तिवारी के पिता जी भी पुर्व में नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके हैं जो की हार गए थे और इनका पुत्र पंकज तिवारी भी नगर पंचायत अध्यक्ष बनने के ख्वाब देखता था। लेकिन इनका पुरा जीवन बीत गया और इनका नगर पंचायत अध्यक्ष बनने का ख्वाब पुरा नही हो पा रहा हैं। नगर पंचायत पेंड्रा 3.5 सालो में लगातार विकास की गौरव गाथा लिख रहा है उससे ये भयभीत हो चुके है ये केवल नगर में निचले स्तर की राजनीत किए हैं जिसके कारण आज नगर और जिले की राजनीति में इनका ये हश्र हो रखा है।
पंकज तिवारी के ऊपर लगातर जमीन के काला बाजारी के आरोप भी लगते आए हैं जिसमे प्रमुख रुप से बिलासपुर के भू माफिया के संरक्षण में केवची में जमीन की कालाबाजारी का आरोप और पेंड्रा के वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ जमीन के विवाद को लेकर मारपीट का आरोप भी लगा हुआ हैं। वही इनके परिवार द्वारा पेंड्रा जनपद में मुख्यमंत्री की प्रमुख योजना छत्तीसगढ़ महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) में होने वाले कार्यों में इनकी जमकर दखल हो रही है इनके परिवार के लोग इस योजना में समान सप्लाई से लेकर प्लांट की सप्लाई का कार्य कर रहें है। जिसमे गुणवत्ता का बिलकुल ध्यान नहीं रखा जा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा शिकायत भी की गई है। पंकज तिवारी को जिले में राजनीति करते हुए 28 से 30 वर्ष हो चुके लेकिन आज तक इनके द्वारा पेंड्रा नगर में एक भी ऐसा कार्य नही कराया गया जो इनकी उपलब्धि हो जनता इनके कृत्य को समझ चुकी है। जिसके कारण इनका राजनीतिक जनाधार कम होता जा रहा हैं ।
पंकज तिवारी और इनका परिवार जब से नगर पंचायत बनी है तब से ये और इनके परिवार के लोग सेटिंग करके नगर पंचायत में ठेकेदारी करते आए है 10 वर्ष पूर्व भी इनके द्वारा नया बस स्टैंड से सेमरा तिराहा तक स्ट्रीट लाईट लगाने का टेंडर इनके परिचित ठेकेदार के द्वारा लिया गया था। जो आज पर्यन्त तक पुरा नही हो सका जिसकी वजह से सड़क हादसों में कई लोगो ने अपनी जान गवा दी। जब मैने नगर पंचायत अध्यक्ष की कमान संभाली तो मैने त्वरित ही संभी खंभों पर लाईट की वैकल्पिक व्यवस्था की ताकि और कोई इस भ्रष्टाचार के कारण अपनी जान न गवाएं। वही जब से मैंने पेंड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष की कमान संभाली है तब से इनकी सेटिंग चल नही पा रही है। पंकज तिवारी और इनके भाईयो को नगर पंचायत में कार्य नही मिल पा रहा है। जिसके कारण ये मानसिक रूप से पीड़ित हो चुके हैं और नगर पंचायत पेंड्रा पर अनर्गल , तथ्य हीन आरोप लगा रहे हैं।
