ये हैं वो मंत्री जिनके विरोधी भी कायल, इनके लिए कोई बड़ा छोटा नहीं, सब बराबर हैं
आकाशवाणी.इन
आम तौर पर देखा जाता है कि कोई भी नेता मंत्री अपने चहेते या पार्टी से जुड़े लोगों को ज्यादा महत्व देते हैं, कोई भी काम हो अपने लोगो को पहले प्राथमिकता देते हैं,
आज हम आपको एक ऐसी शक्सियत के बारे में बताने जा रहे हैं जो कोरबा विधानसभा के हैट्रिक विधायक और प्रदेश के राजस्व मंत्री हैं, जिनका नाम लोगों की जुबां पर रहता है, वो नाम है जयसिंह अग्रवाल. वैसे तो जयसिंह बहुत ही सरल, सहज, मृदुभाषी, मिलनसार व धार्मिक व्यक्ति हैं, उनके लिए कोई पार्टी कोई विरोधी नही है, उनके लिए सब एक समान हैं. बीते दिनों की बात करें तो एक न्यूज चैनल के डिबेट कार्यक्रम में पूछा गया की आप भारतीय जनता पार्टी के लोगों का काम इतनी जल्दी क्यों कर देते हैं. इस पर मंत्री जी ने कहा कि क्यों नही करेंगे बीजेपी के लोग भी इंसान है भाई. मैने कभी किसी से ये नही पूछा कि आप कौन से पार्टी से ये हो, जो जिस काम के लिए आया मैने उनके कमा को इमानदारी से करने का भरपूर प्रयास किया.
बहरहाल ये सभी जानते हैं कि मंत्री जयसिंह के कार्यों को देखकर विरोधी भी उनकी प्रशंसा करने से खुद को रोक नहीं पाते.
