Saturday, August 2, 2025
Exclusiveकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़

EXCLUSIVE ये देखिए👉 मतदाताओं के बाद अब जयसिंह को नंदी महाराज भी दे रहे आशीर्वाद

आकाशवाणी.इन

जैसे जैसे मतदान की तिथि नज़दीक आ रही है वैसे ही राजस्व मंत्री जयसिंह की लोकप्रियता भी दिनों बढ़ती ही जा रही है. सेवाभावी, जनहितैषी सबके चहेते जयसिंह को कोरबा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का भरपूर प्यार स्नेह तो मिल ही रहा है, वहीं अब ये खास चित्र लोगों को खूब भा रहा है जिसमे नंदी महाराज भी जयसिंह के चित्र पर अपना आशीष बरसा रहे हैं. इस चित्र को  गुरुवार 2 नवंबर की शाम को आकाशवाणी.इन न्यूज़ की कैमरे में कैद किया गया.

आपको बता दें राजस्व मंत्री जयसिंह के द्वारा किए गए जनहित कार्यों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. प्रतिदिन कोरबा विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रहे हैं, सभा के दौरान देखा जा रहा है कि लोग अपने चहेते नेता को अपने बीच पाकर कॉफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं. विजयी भवः के लिए मंत्री जयसिंह को सभी अपना आशीर्वाद दे रहे हैं. मतदाताओं से मिल रहे आशीर्वाद के बाद अब नंदी महराज मंत्री जयसिंह के कट आउट तस्वीर को अपने मुंह से दुलारते नज़र आ रहे हैं, ये नज़ारा वार्ड 45 डांडपारा में हसदेव कॉफी प्वाइंट शॉप के पास देखने को मिला, इस शॉप के पास और भी प्रत्याशी की तस्वीर रखी हुई है, लेकिन नंदी महराज जिस तरह सिर्फ जयसिंह की तस्वीर को दुलार करते रहे उसे देखकर लोग भी कह उठे कि अब जनता ही नही नंदी महराज का भी आशीर्वाद जय भईया को मिल रहा है.