Saturday, August 2, 2025
Accidentछत्तीसगढ़रायगढ़

जहरीले साँप कोबरा के डसने से 2 लोगो की मौत…

आकाशवाणी.इन

रायगढ़ , बरसात के महीने की शुरुवात होते ही रेंगती हुई मौत बाहर निकल रही है। लोगों के द्वारा खेती किसानी के साथ घर मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। गुरुवार को घर मरम्मत के दौरान ग्राम चिर्रामुड़ा में जहरीले साँप कोबरा के डसने से 2 लोगो की मौत हो गई।

तमनार क्षेत्र के ग्राम चिर्रामुड़ा मृतक रविनाथ साहू पिता आत्माराम साहू 35 वर्ष, डेविड साहू के घर काम करने गया था। काम करने के बाद वहीं पास में बैठा था, कि कुंती साहू ने आकर बताया कि घर मे साँप घुस गया है। उसे निकालने के लिए रविनाथ साहू के साथ रामनरेश सिदार अपने भाभी के घर गए। सांप को बाहर निकालने के कोशिश में कोबरा ने रामनरेश सिदार और रविनाथ को डस लिया। घरघोड़ा हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान रविनाथ की मौत हो गई। वहीं दूसरे व्यक्ति रामनरेश सिदार की मौके पर ही मौत होने की जानकारी मिली।