Saturday, May 3, 2025
Uncategorized

रश्मि देसाई की ये सलाह बचा सकती है किसी की जान, जानिए क्यों दी कार स्टार्ट करके 30 सेकंड रुकने की सलाह?

आकाशवाणी.इन

Rashmi Desai Instagram: टीवी की फेमस एक्ट्रेस रश्मि देसाई बढ़ती उम्र के साथ और भी जवां होती जा रही हैं. रश्मि अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर जुड़ी रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने जानने वालों को एक बड़ी ही नेक सलाह दी है. अगर आप रश्मि देसाई की इस सलाह को मान लेगें तो किसी की जान बचा सकते हैं. रश्मि देसाई ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि अपनी कार को स्टार्ट करने के बाद 30 सेकंड इंतजार जरूर करें. आखिर क्या है इसकी वजह?

दरअसल रश्मि देसाई ने पैट्स की लाइफ बचाने के लिए ऐसा करने के लिए कहा है. रश्मि देसाई ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, ‘प्लीज अपनी कार को स्टार्ट करके 30 सेकंड इंतजार करें. इस हफ्ते से भारी बारिश शुरू हो चुकी है और आपकी कार के नीचे कुत्ते और बिल्लियां अपना बसेरा बना लेती हैं. इसलिए अपने दोस्त और परिवार के लोगों को ये बता दें कि आपके 30 सेकंड किसी की जान बचा सकते हैं.