Saturday, August 2, 2025
Crimeछत्तीसगढ़रायपुर

CG Fraud :कांग्रेस नेता की पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला, जुर्म दर्ज

आकाशवाणी.इन

रायपुर, कुछ माह पहले नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए ठगने वाले कांग्रेस नेता राकेश बैस के खिलाफ हाउसिंग सोसायटी में भी 23 लाख गबन का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक राकेश बैस और पत्नी अलका बैस, बसंत कृपा गृह निर्माण समिति के सदस्य हैं। वर्ष 15-4-20 से 5-5-23 के बीच राकेश की पत्नी अलका अध्यक्ष रही है।

इसी दौरान अलका ने समिति के एकाउंट से अलग-अलग दिन कुल 23 लाख रूपए निकाले। समिति के ही महेश अग्रवाल की शिकायत पर बीती शाम अलका के विरूद्ध डीडी नगर थाने में 420, 406 34 के तहत अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया।