Sunday, August 3, 2025
Corruptionकोरबा न्यूज़

BREAKING NEWS : शिक्षा विभाग में रिश्वत लेता बाबू, बीईओ के नाम से कर रहा उगाही, देखिये वायरल वीडियो…

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

कोरबा के शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार के कइयों बार आरोप लगते रहे है। इसके प्रमाण का वीडियो अब सामने आया है। यहां कोरबा बीईओ ऑफिस में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 बाबू हरिशरण यादव साफ तौर पर एक शिक्षक से रिश्वत लेते कैमरे में कैद हो गए है। वीडियो में वो साफ कहते नज़र आ रहे है कि इसका हिस्सा बीईओ साहब को देना होता है.

मौजूदा स्थिति में संजय अग्रवाल कोरबा बीईओ है। हालांकि इस रिश्वतखोरी में उनकी सहमति है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन हरिशरण यादव जिस दिलेरी के साथ खुलेआम रिश्वत ले रहे है उससे ये तो स्पष्ट है कि उच्चाधिकारियों का उनको खुला संरक्षण है.

यह वीडियो तो करोडो के भ्रष्टाचार की एक बानगी भर है। फिलहाल देखना होगा कि शिक्षा विभाग में चल रहे इस गोरखधंधे के सामने आने के बाद बाबू और बीईओ पर क्या कार्रवाई की जाती है?