विक्षिप्त व्यक्ति की नहीं हो सकी पहचान, स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
कोरबा जिले में डॉयल 112 की मदद से सड़क में घायल एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 47 वर्ष है को हरदीबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए दाखिल कराया गया। उसके बायीं आंख में गंभीर चोट है। उसका उपचार चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.एन. कंवर, सहायक चिकित्सक डॉ. युधेश सांडे, प्रीति देवांगन, वार्ड आया गीता चौहान कर रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने उसे नहलाकर दूसरे कपड़े भी पहनाये है। कुछ भी कहने व पूछने पर बेसुध रहने से चिकित्सक भी परेशान हैं। इसकी सूचना हरदीबाजार थाना में भी दी गई है, लेकिन उसके संबंध में किसी प्रकार की कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है। ऐसी स्थिति में उसे बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर सेंदरी अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है.
