CG NEWS: जन्मदिन मनाने निकली 9वीं की छात्रा 11 मंजिला बिल्डिंग से गिरी, मौत; खुदकुशी या किसी ने धक्का दिया साफ नहीं
आकाशवाणी.इन
रायपुर,02 मार्च 2025.रायपुर में 16 साल की नाबालिग लड़की की 11 मंजिल की बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई.काफी ऊंचाई से गिरने के बाद लड़की का सिर जमीन पर टकराकर बुरी तरह फट गया.जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.घटना ऐश्वर्या अंपायर नाम की सोसाइटी की है.
यह हादसा है खुदकुशी है या किसी ने उसे धक्का दिया यह अभी साफ नहीं है। मामले में तेलीबांधा पुलिस टीम जांच पड़ताल कर रही है. जानकारी के अनुसार वह घर से अपनी क्लासमेट के जन्मदिन मनाने की बात कहकर निकली थी.
इस मामले में पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.जिसके बाद ही पूरे मामले की स्थिति साफ हो पाएगी.
छात्रा को उठाकर तुरंत अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया था.रात 11 बजे छात्रा की पहचान हो पाई.उसके परिजन घटना स्थल पहुंचे। टीआई नरेंद्र मिश्रा के अनुसार 16 साल की छात्रा डीडी नगर इलाके की रहने वाली हैरायपुर में 11 मंजिला इमारत से गिरकर लड़की की मौत
रायपुर में 11 मंजिला इमारत से गिरकर लड़की की मौत
9वीं क्लास में पढ़ती थी छात्रा
वह 9वीं कक्षा में पढ़ाई करती थी. उसके पिता मनोज जैन कारोबारी है.वह शनिवार दोपहर ढाई बजे घर से सहेली के साथ उसका जन्मदिन सेलिब्रेट करने जाने की बात कहकर निकली थी. वह दो घंटे सहेली के साथ रही. फिर चली गई.
घटना ऐश्वर्या अंपायर नाम के सोसाइटी की है
उसकी मोपेड सोसाइटी के कैंपस में खड़ी मिली है.रात तकरीबन 8 बजे के आसपास उसे 11 मंजिला बिल्डिंग से नीचे गिरते हुए एक महिला ने देखा है.पुलिस जांच कर रही है कि वह सोसाइटी में किससे मिलने आई थी.वह कौन सी मंजिल पर गई थी
दोस्त से मिलने निकली थी
पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि वह अपने किसी क्लासमेट से मिलने सोसाइटी में गई थी.उससे वहां मुलाकात की हैं या नहीं. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.पुलिस सोसाइटी में लगे कैमरे को खंगाल रही है.छात्रा के मोपेड पर गिफ्ट रखा हुआ है.
इसी जगह जमीन पर लड़की की लाश पड़ी हुई थी
टीआई ने बताया कि पुलिस को करीब सवा 8 बजे सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो जमीन पर एक लड़की की लाश पड़ी हुई है और उसका सिर फटा हुआ था.उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.
एक स्कूटी भी बिल्डिंग के पास ही खड़ी मिली है। जिसमें पर्स रखा था.
छत के ऊपर मिला सामान
पुलिस जब बिल्डिंग के 11वें माले में पहुंची तो छत की बाउंड्री वॉल में कई समान मिले हैं। जिसमें ईयर फोन, आईफोन, चश्मा और एक जोड़ी चप्पल मिली है। पुलिस आशंका है कि यह सभी सामान उसी लड़की के हैं.इसके अलावा मृतिका के पास से एक पर्ची भी मिली है जो लाइब्रेरी के फीस पेमेंट की है.इसके अलावा छात्रा के पिता दोपहर को डीडीनगर थाने गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे थे.
