Sunday, August 3, 2025
कोरबा न्यूज़

पार्षद हितानंद अग्रवाल के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराने सिटी कोतवाली पहुंचे कांग्रेसी पार्षद

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

कोरबा शहर के इतवारी बाजार के पास चित्रा टॉकीज के समीप बने सियान सदन का मामला 2 वार्डों के बीच में होने की वजह से काफी गरमा गया है, सियान सदन में तिरंगे के कलर में हुए पुताई और उस पर वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद के नाम लिखे होने की वजह से कोरबा जिला नगर निगम नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद हितानंद अग्रवाल के द्वारा भाजपा पार्षदों के साथ मिलकर नगर निगम के अपर आयुक्त खजांची कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए उक्त सियान सदन के तिरंगे कलर में पुताई का विरोध किया गया। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर निगम के द्वारा तिरंगे के कलर के साथ ही उसमें लिखे वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद के नाम को भी मिटा दिया गया.
इसकी जानकारी जब वार्ड क्रमांक 6 के कांग्रेसी पार्षद को हुई तब उन्होंने नगर निगम के महापौर पूर्व सभापति कांग्रेस शहर एवं ग्रामीण के अध्यक्ष एवं अन्य पार्षदों तथा एल्डरमैन के साथ मिलकर सिटी कोतवाली में एक आवेदन देकर नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद हितानंद अग्रवाल के ऊपर तिरंगे का अपमान के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है.