Sunday, August 3, 2025
कोरबा न्यूज़

वाद्य यंत्रों में पारंगत होकर स्वयंसेवकों ने दी प्रस्तुति, 10 दिवसीय प्रांतीय घोष वर्ग के समापन पर किया पथ संचलन

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा आयोजित दस दिवसीय प्रांतीय घोष वर्ग में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के अनेक वाद्य यंत्रों के वादन की प्रस्तुति दी। उन्होंने अपनी दक्षता का प्रदर्शन शिविर के अंतिम दिवस डॉ. राजेंद्र प्रसाद नगर फेस वन दशहरा मैदान में किया। इसने अपनी विशेष छाप लोगों पर छोड़ी। इससे पहले महाराणा प्रताप नगर दशहरा मैदान बुधवारी से पथ संचलन निकाला गया.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कोरबा जिला इकाई संयोजन में प्रांतीय 10 दिवसीय घोष वर्ग का आयोजन 28 अप्रैल से किया गया जिसका समापन कोरबा के पूर्व सीएमएचओ और गौमुखी सेवा धाम देवपहरी के संस्थापक सचिव डॉ. भारत भूषण बोर्डे के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मंच पर सहप्रांत प्रचारक नारायण नामदेव, कोरबा विभाग संघचालक सतेंद्र दुबे और नगर संघचालक डॉ. विशाल उपाध्याय उपस्थित थे। अभ्यास वर्ग में मुख्य शिक्षक की भूमिका रविक पटेल ने निभाई। वर्ग कार्यवाह शाश्वत दुबे थे.
सरस्वती विद्यालय में 10 दिनों तक प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ स्वयंसेवकों ने संघ के कार्यक्रमों में प्रयोग होने वाले नागांग, तूर्य, प्रणव, वेण, आनक, शंख पर आधारित विभिन्न रचनाओं की मनभावन और रोमांच से भरपूर प्रस्तुति दी। प्रदर्शन का यह सिलसिला अलग-अलग क्रम में 40 मिनट तक जारी रहा जिसने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.