शहर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष का रास्ता रोककर मारपीट व जान से मारने की धमकी, पुलिस ने किया अपराध दर्ज
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एक विवाह समारोह से अपने घर आ रहे थे तभी मीरा टॉकीज के समीप कुछ लोग गाड़ी को रुकवाए और कांग्रेस उपाध्यक्ष अरमान सिद्दीकी के साथ गाली-गलौज और मारपीट की घटना को अंजाम दिया.
प्रार्थी अरमान सिददकी कटघोरा थाना आकर इस बाबत सूचना दी सुचना पर कटघोरा थाना में प्रार्थी अरमान सिद्दीकी के द्वारा शिकायत देने के पश्चात कटघोरा पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए उक्त आरोपियों पर अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुट गई है.
