Sunday, August 3, 2025
Latest NewsProtest

EXCLUSIVE: बालको संयंत्र के बाहर प्रदर्शन, अंदर फंसे कर्मचारी, खाना के लिए मची अफरातफरी, देखिये वीडियो…

कोरबा/बालको/ आकाशवाणी.इन

शुक्रवार की दोपहर से स्थानीय बेरोजगारों ने बालको प्रबंधन की वादाखिलाफी से तंग होकर संयंत्र के बाहर गेट के सामने शुक्रवार की दोपहर से प्रदर्शन कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि बेरोजगार युवाओं के द्वारा संयंत्र के गेट को बंद कर दिए जाने से शुक्रवार को जनरल ड्यूटी पर गए सभी मजदूर अंदर ही फँसे रहे. इस दौरान रात्रि के समय संयंत्र के भीतर कैंटीन में भोजन खाना लेने के लिए कर्मियों में भगदड़ मचने के साथ अफरातफरी की स्थिति निर्मित हुई.

कैंटीन संचालक अपने रोज की दिनचर्या अनुसार भोजन तैयार किया गया था. रात को एकाएक सैकड़ों की संख्या में मजदूर भोजन के लिए कैंटीन पहुंचे तो संचालक को भी कुछ समझ नही आया. इतनी संख्या में कर्मचारियों के लिए एक साथ भोजन तैयार करना सम्भव नही था. जो कर्मचारी रात 9 बजे खाना खाने कैंटीन पहुंचे उन्हें रात 12 बजे भोजन नसीब हो सका. कैंटीन संचालक को तीन से चार बार भोजन तैयार करना पड़. इसके बाद भी कई कर्मियों को खाना नसीब नही हो सका.

संयंत्र के बाहर बेरोजगारों के प्रदर्शन से न कोई अंदर जा रहा था न ही कोई बाहर आ पा रहा था. शुक्रवार को काम करने गए मजदूर अभी शनिवार की सुबह तक संयंत्र के अंदर ही फंसे हैं.

बाहर निकल सकते हैं, अंदर नही जा सकते

प्रदर्शनकारी बेरोजगार युवा कर्मचारियों को संयंत्र के अंदर जाने नही दे रहे हैं. अंदर फसे कर्मचारियों को बाहर आने से नही रोक रहे. अंदर फंसे कर्मचारी बाहर आ गए तो उनकी जगह कोई काम करने वाला नही बचेगा क्योंकि बाहर से अंदर जाने पर रोक लगा रखा है. प्रदर्शकारी शुक्रवार की दोपहर से पूरी रात भर संयंत्र के बाहर डटे हुए हैं.

इसलिए स्थानीय बेरोजगारों का फुट गुस्सा

बालको प्रबंधन के रवैये के खिलाफ स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. जानकारी के अनुसार राेजगार, सड़क, राखड़ की परेशानी समेत अन्य मांग को लेकर बालकाे प्लांट के सभी गेट काे स्थानीय लाेगाें ने बंद कर दिया है. प्रदर्शनकारियों में परसाभाठा, बेलगरी बस्ती, लालघाट व चेकपाेस्ट भदरापारा के निवासी शामिल हैं. प्रदर्शनकारी बेरोजगार युवक बड़ी तादाद में प्लांट गेट के मुख्यमार्ग पर कुर्सी लगाकर बैठ गए हैं. इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद है.