Sunday, August 3, 2025
Protest

पार्षद सहित कई गिरफ्तार, पूर्ण शराब बंदी को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन

भिलाई/ आकाशवाणी.इन

नंदिनी रोड शराब दुकान को बंद करने व प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी को लेकर लगातार 67 दिन से धरने के बाद मुख्यमंत्री के भिलाई आगमन पर पुरजोर तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे पार्षद पीयूष मिश्रा समेत अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आंदोलनकारियों को पुलिस टीम वाहन से थाना ले गई.

गिरफ्तार आंदोलनकारियों ने कहा कि सरकार और प्रशासन की यही नीति है कि अपनी गलतियों को छिपाने के लिए पुलिस को आगे करो और उन्हें गिरफ्तार कर आंदोलन को प्रभावित कर दो। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राधिका नगर खेल मैदान पर कब्ज़ा कर कांग्रेस कार्यालय बनाने का भी पुरजोर विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी भी की.