खबर का धमाकेदार असर: खबर वायरल होने के चंद मिनटों बाद ही विधुत व्यवस्था बहाल
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
आआकाशवाणी.इन न्यूज़ की खबर का धमाकेदार बिजली करंट की तरह असर हुआ है, हम धमाकेदार असर इसलिए कह रहे हैं कि हमारे पोर्टल न्यूज़ में खबर वायरल होने के कुछ मिनटों बाद ही विधुत व्यवस्था बहाल हो गई.
ज्ञात हो कि सीएसईबी पश्चिम के आवासीय कॉलोनी कैलाश विहार में आज गुरुवार की सुबह 6 बजे से बिजली बंद थी.
दिया तले अंधेरा: सीएसईबी कॉलोनी में सुबह 6 बजे से लाइट बंद, लोग हलाकान नामक शीर्षक से प्रमुखता से ख़बर वायरल किया था. खबर वायरल होने के 30 मिनट बाद ही विधुत आपूर्ति बहाल कर दी गई.
सुबह 10:30 में वायरल की गई ख़बर की स्क्रीनशॉट
