Sunday, August 3, 2025
NTPCकोरबा न्यूज़

एनटीपीसी के धनरास राखड़ बाँध की दीवार हुई छतिग्रस्त

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

बारिश से बाँध की दीवार की टूटी चार परत

खेतों में भरी राखड़, समीप के ग्राम झोरागाँव पर मड़राया खतरा

कोरबा जिले में एनटीपीसी पावर प्लांट का राखड़ बाँध ग्राम धनरास के पास स्थित है। यहां स्थित राखड़ बाँध से उड़ने वाली राख के गुबार से आस-पास के दर्जनों गाँव हलाकान है। इस वर्ष भी भीषण गर्मी में राखड़ की समस्या से लोगों को निजात तो नही मिल पाई किन्तु बेमौसम बारिश से धनरास राखड़ बाँध के एक ओर भारी समस्या निर्मित होती दिखाई दे रही है। अभी कुछ दिनों से हो रही असमय बारिश और बीती रात हुई तेज बारिश से धनरास राखड़ बाँध के पीछे के हिस्से की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। बारिश से दीवार की चार परत बह गई और राखड़ बाँध का मलबा पास के खेतों में जा समाया.
इस राखड़ बाँध की दीवार के क्षतिग्रस्त होने पर स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया गया तो बेमौसम बारिश होने से दीवार ढह कर बह सकती है और झोरागाँव के लिए यह बड़ा खतरा साबित हो सकता है। झोरागाव डुबान क्षेत्र होने से राखड़ बाँध की दीवार ढहती है तो पूरा राखड़ बाँध का मलबा झोरागाँव की ओर आकर खेतों के साथ लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालेगा. छतिग्रस्त दीवार को सुधारने एनटीपीसी प्रबंधन क्या तात्कालिक कदम उठाती है यह देखने वाली बात होगी.
उल्लेखनीय है कि धनरास राखड़ बाँध की दीवार कुछ वर्ष पूर्व भी इसी तरह से ढह कर बह गई थी. जिससे प्रबंधन को भारी हानि उठानी पडी थी.