Sunday, August 3, 2025
कोरबा न्यूज़

हाथियों से बचाने स्कूल में छिपाये घरेलू सामान फिर वहां भी पहुंच गए गजराज

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां के पसान रेंज में मरवाही से पहुंचे दो दंतैल हाथियों ने गत रात्रि पुनः जल्के सर्किल में उत्पात मचाते हुए स्कूल के दरवाजे को तोड़कर वहां रखे सामानों को तहस-नहस कर दिया.
बताया जाता है कि हाथी के क्षेत्र में पहुंचने की सूचना मिलने पर ग्रामीण अपने घर के सामानों को प्रायमरी स्कूल में रखा था। उत्पाती हाथी आधी रात को यहां आ धमके और ग्रामीण के घरेलू सामान को तहस-नहस करने के साथ ही कापी किताब व बच्चों के रिजल्ट को भी चट कर दिया।
जानकारी के अनुसार मरवाही क्षेत्र से दो दंतैल हाथियों का आगमन पसान रेंज में हुआ है। ये दोनों दंतैल हाथी काफी उत्पाती और खतरनाक भी हैं। उत्पाती हाथियों ने जिस दिन से पसान रेंज में प्रवेश किया है लगातार उत्पात मचा रहे हैं और विभिन्न गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों के घरों को तोडऩे के साथ ही सामानों को तहस-नहस भी कर रहे हैं। अब तक दंतैल हाथी पसान सर्किल में उत्पात मचा रहे थे लेकिन वन अमला द्वारा खदेड़े जाने पर दोनों दंतैल अड़सरा, बरबटपारा होते हुए नदी को पार कर बरदापखना के रास्ते जल्के सर्किल में पहुंच गए। यहां पहुंचते ही दंतैल ने सेमरहा गांव में कहर ढाया और अर्ध रात्रि को गांव के प्रायमरी स्कूल में पहुंचकर शेखर सिंह पिता घासीराम नामक ग्रामीण द्वारा रखे गए घरेलू सामानों को तहस-नहस कर दिया। इतना ही नहीं स्कूल के कापी पुस्तक व बच्चों के रिजल्ट को भी हाथियों ने खा डाला.
खबरों के अनुसार ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग का अमला आज मौके पर पहुंचा और नुकसानी का आंकलन करने के साथ ही रिपोर्ट तैयार की। जल्के सर्किल में पहुंचने से पहले दंतैल हाथी पोड़ीकला के खजरीपारा में घुसने की कोशिश किये लेकिन वहां वन अमले की सक्रियता से कोई नुकसान नहीं पहुंचा सके। समय पर पहुंचे वन अमले ने वन सुरक्षा समिति व ग्रामीणों की मदद से गांव में मसाल व आग जलाकर हाथियों को खदेड़ दिया। खदेड़े जाने पर हाथी जंगल ही जंगल नदी के पास पहुंचे और नदी को पार करने के बाद जल्के सर्किल में पहुंच गए और सेमरहा में उत्पात मचाया.