Tuesday, August 5, 2025
खेल

आ गया… KPL सीजन 3, आईपीएल की तर्ज पर कोरबा में देखने मिलेगा क्रिकेट का रोमांच

कोरबा/ आकाशवाणी.in

कोरबा खेल प्रेमियों के लिए बड़ी ही खुशी की बात है कि आईपीएल की तर्ज पर जिले में कोरबा प्रीमियर लीग *KPL* क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरा सीज़न का आगाज़ होने जा रहा है इस आयोजन में जिले ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के खिलाड़ी यहाँ अपना दमखम दिखाएंगे और दर्शकों को रोमांचित करंगे।

दर्री के एचटीपीपी लाल मैदान में 12 दिसंबर से केपीएल शुरू होगा। आईपीएल के फार्मेट पर होने वाले टूर्नामेंट की श्रृंखला में अलग-अलग टीम एक दूसरे से टकराएगी और टी-20 मैचों के इन मुकाबलों को देखना दर्शकों के लिए काफी रोमांचक रहने वाला है। इसके लिए रविवार को शहर के होटल अभिनंदन में अधिकृत तौर पर kpl सीजन 3 की औपचारिक घोषणा कर दी गई है। इस दौरान पत्रकार नौशाद खान व देवेंद्र गुप्ता, पॉम माल के संचालक दिनेश मोदी, एनकेएच के संचालक डॉ. शोभराज चांदनी, कोतवाली टीआई निरीक्षक रूपक शर्मा, बांकीमोंगरा थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनवकांत सिंह, श्लोक अयप्पन, राजकुमार राठौर, सरोज राठौर, जसपाल सिंह, मुकेश सिंह, कुलवंत सलूजा, आलोक दीवाते, मोहन सिंह व नीरज शर्मा उपस्थित थे।

हसदेव खेल परिसर समिति के प्रमुख दर्री निरीक्षक विवेक शर्मा व सचिव अजय राय ने बताया कि आगामी माह में कोरबा क्रिकेट संघ की अगुवाई में सफेद ड्यूस बाल से रंग बिरंगे गणवेश में टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।