छत्तीसगढ़ की जनता को AAP का मिलेगा ईमानदार, मजबूत विकल्प : मुकेश अहलावत
आकाशवाणी.इन
कोरबा, 19 अगस्त 2025/ AAP अपने दम पर आगामी चुनाव लड़ने जा रही है जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है, आम आदमी पार्टी आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की राजनीति में बड़ी भूमिका निभाएगी। यह कहना है दिल्ली विधानसभा के उप नेता एवं विधायक मुकेश अहलावत का. श्री अहलावत 18 अगस्त सोमवार को संगठन विस्तार और कार्यकर्ता सम्मेलन मे कोरबा पहुंचे थे इस दौरान प्रेस क्लब तिलक भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी का ये लक्ष्य है कि प्रदेश के हर जिले में मजबूत संगठन खड़ा किया जा रहा है। जिले वार नई कार्यकारिणी का गठन कर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जा रही है.
श्री अहलावत ने बताया कि आगामी चुनावों में आम आदमी पार्टी किसी भी राजनीतिक दल से गठबंधन नहीं करेगी, बल्कि स्वयं के दम पर चुनावी मैदान में उतरेगी और लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनने से पार्टी छत्तीसगढ़ में बहुत ही कम सीटों पर प्रत्याशी चुनाव लडी थी, जिससे कार्यकर्ताओं मे मायूसी छा गई और पार्टी की गतिविधियां भी धीमी पड़ गई.
उन्होंने कहा कि अब पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं जिसके अनुसार छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में संगठन को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। इसके लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का अभियान चल रहा है। इस कार्य मे वे स्वयं प्रदेश का दौरा कर कार्यकर्ताओं से संवाद कर संगठनात्मक ढांचा मजबूत किया जा रहा है.
प्रदेश की आम जनता को अहलावत ने विश्वास दिलाते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की पकड़ दिन-ब-दिन मजबूत होगी और लगातार हो भी रही है, जनता के मुद्दे मुखर होकर हमारे पार्टी कार्यकर्ता आवाज बुलंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छ राजनीति जैसे मुद्दों पर आम आदमी पार्टी यहां भी जनता का विश्वास जीतने में जरूर सफल होगी.
उन्होंने पार्टी की योजना मे बताया कि जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाए जिससे एक सशक्त संगठन तैयार हो सके। उन्होंने दावा किया है कि आगामी चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता को आम आदमी पार्टी का एक मजबूत और ईमानदार विकल्प मिलेगा.
